यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ऋण ब्याज दरों में की 0.75 प्रतिशत की कटौती

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 12:02 PM (IST)

मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को अपनी रेपो दर से जुड़ी ऋण ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत की कटौती कर दी। इसके बाद बैंक की ऋण ब्याज दरें 7.20 प्रतिशत पर आ गयीं है। बैंक ने यह निर्णय भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए किया है।

बैंक ने एक बयान में कहा कि यह ब्याज दरें आवास, वाहन और निजी ऋण से लेकर सूक्ष्म, लघु और मध्यम (एमएसएमई) उद्योग ऋणों पर लागू होंगी। यह ब्याज दरें आंध्र बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के ग्राहकों पर भी समान रूप से लागू होंगी, क्योंकि बुधवार से इन दोनों बैंक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में विलय प्रभावी हो जाएगा। ब्याज दरों में यह कटौती इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा भी कर चुके हैं।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News