जेपी समूह की दो कंपनियां अपना सीमेंट कारोबार बेचेंगी

punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2022 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्लीः जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड और जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड ने कर्ज कम करने के लिए अपने सीमेंट कारोबार के साथ कुछ गैर-प्रमुख संपत्तियों को बेचने की योजना बनाई है। ये दोनों कंपनियां जेपी समूह का हिस्सा हैं और पिछले कुछ समय से कारोबार संबंधी चुनौतियों का सामना कर रही हैं। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा हाल में जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने की याचिका के बीच समूह ने सीमेंट कंपनियों को बेचने के फैसला किया है। 

जेएएल ने नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘कर्ज कम करने को लेकर जारी प्रयासों को जोर देने के लिए निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में कंपनी के महत्वपूर्ण सीमेंट कारोबार को बेचने का फैसला किया है।'' जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (जेपीवीएल) के निदेशक मंडल ने कंपनी की निगरी सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई के साथ-साथ अन्य गैर-प्रमुख संपत्तियों को बेचने का फैसला किया है। गौरतलब है कि जेपी समूह की जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड (जेआईएल) और आंध्रा सीमेंट कंपनी पहले से ही दिवाला प्रक्रिया में हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News