GST पर सवालों का जवाब देने के लिए राजस्व विभाग का Twitter हैंडल

punjabkesari.in Monday, May 29, 2017 - 10:42 AM (IST)

नई दिल्लीः माल एवं सेवाकर (जी.एस.टी.) को लागू करने में जहां करीब एक महीने का ही वक्त बचा है, ऐसे में राजस्व विभाग ने एक नया ट्विटर हैंडल शुरू किया जिस पर इस नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था से जुड़े उद्योग जगत के सवालों का जवाब दिया जाएगा।

व्यापारी और उद्योग जगत ‘@askGST_GoI’ ट्विटर हैंडल पर सवाल पूछ सकते हैं। केेंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क के अधिकारी इन सवालों का जवाब देंगे। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘सभी करदाता और अन्य हितधारकों का उपरोक्त वर्णित ट्विटर हैंडल पर जी.एस.टी. से जुड़े सवाल सीधे पूछने का स्वागत है ताकि उनका जल्द से जल्द समाधान और स्पष्टीकरण किया जा सके।’’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News