NSE पर रुकी ट्रेडिंग, ट्वीटर पर यूजर्स ने शेयर किए मीम्स

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 02:10 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बुधवार सुबह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में तकनीकी खराबी के कारण ट्रेडिंग रुक गई। जिसके बाद यूजर्स ने ट्वीटर पर मजे लेते हुए फनी मीम्स शेयर किए। दरअसल, NSE पर स्पॉट निफ्टी (Spot Nifty) और बैंक निफ्टी का Live Price अपडेट नहीं हो रहा था। इस कारण ट्रेडिंग रोकने का फैसला किया गया।

PunjabKesari

एनएसई के इंडेक्स फीड के अपडेशन में कुछ दिक्कतें आ गई जिसके बाद एनएसई की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा कि सभी सेगमेंट को 11:40 पर बंद कर दिया गया है। सिस्टम को जल्द से जल्द बहाल करने पर काम किया जा रहा है। समस्या का समाधान होते ही इसे बहाल कर दिया जाएगा।

PunjabKesari

एनएसई ने इसे लेकर ट्वीट भी किया कि NSE के पास दो सर्विस प्रोवाइडरों के कई टेलीकॉम लिंक हैं, ताकि पर्याप्त कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सके। दोनों सर्विस प्रोवाइडरों की ओर से हमें सूचना मिली है कि उनके लिंक्स में दिक्कतें हैं, जिनकी वजह से NSE के सिस्टम पर असर पड़ा है। हम सिस्टम को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं। इसे देखते हुए, सभी सेगमेंट 11:40 बजे बंद कर दिए गए हैं और दिक्कत के सुलझते ही उन्हें फिर बहाल कर दिया जाएगा।
PunjabKesari

 

PunjabKesari

PunjabKesari
 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News