Vivo, Oppo, Xiaomi की बढ़ीं मुश्किलें, 6,000 करोड़ फंड डायवर्जन का आरोप
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 06:18 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत में काम कर रही चीनी स्मार्टफोन कंपनियों वीवो (Vivo), ओपो (Oppo) और शाओमी (Xiaomi) पर मुश्किलें बढ़ गई हैं। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) की रिपोर्ट में इन पर करीब 6,000 करोड़ रुपए के फंड डायवर्जन का आरोप लगाया गया है। इस मामले की जांच का जिम्मा कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने सीरियस फ्रॉड इनवेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) को सौंप दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, SFIO ने मार्च 2025 में वीवो की जांच शुरू की थी और अब शाओमी व ओपो के मामले भी इसमें शामिल कर लिए गए हैं। RoC के रिपोर्ट में फंड डायवर्जन के आरोप लगे हैं। जांच पूरी होने के बाद SFIO अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगा।” सूत्रों के मुताबिक, SFIO की यह जांच मार्च 2025 में शुरू हुई थी और इसे पूरा होने में लगभग एक साल का समय लग सकता है।
RoC की रिपोर्ट में फंड डायवर्जन के अलावा संभावित टैक्स चोरी और संदिग्ध वित्तीय लेनदेन की भी सिफारिश की गई है। यह रिपोर्ट सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) और सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स (CBIC) को भी भेजी गई है।
MCA ने मामले की गंभीरता को देखते हुए SFIO को विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। जांच पूरी होने के बाद एजेंसी अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगी और जरूरत पड़ने पर कंपनियों व अधिकारियों के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में कार्रवाई करेगी।
सरकार ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब भारत में चीनी कंपनियों के वित्तीय लेनदेन पर निगरानी और सख्त की जा रही है।