शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, निवेशकों को हुआ करीब ₹2.11 लाख करोड़ का फायदा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 29, 2023 - 06:37 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में बुधवार (29 नवंबर) को तूफानी तेजी दर्ज की गई। बाजार के प्रमुख इंडेक्स लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 727.71 अंक या 1.10 प्रतिशत 66,901.92 और एनएसई निफ्टी 206.90 अंक या 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 20,096.60 अंक पर बंद हुआ। चौतरफा खरीदारी में बैंकिंग, ऑटो और IT सेक्टर में सबसे ज्यादा खरीदारी रही। इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज दिन भर में करीब 2.11 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। 

PunjabKesari

आज के सत्र में लार्ज कैप, स्मॉल कैप और मिड कैप तीनों ही इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है। एनएसई के ऑटो, आईटी, पीएसयू, फिनसर्विस, फार्मा, एफएमसीजी और मेटल शेयरों में खरीदारी देखी गई है। हालांकि, मीडिया और रियल्टी शेयरों पर दबाव देखा गया है। 

PunjabKesari

गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पैक में एक्सिस बैंक, एमएंडएम, विप्रो, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्लू स्टील, टीसीएस, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा, एलएंडटी, भारतीय एयरटेल, सन फार्मा, एसबीआई, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एचयूएल, पावर ग्रिड, आईटीसी, एनटीपीसी, रिलायंस, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के शेयर्स बढ़कर बंद हुए हैं। वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, टाइटन और नेस्ले के शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं।

PunjabKesari

शेयर बाजार में तेजी की वजह

  • डॉलर इंडेक्स में गिरावट बढ़ी,102.50 के करीब
  • डॉलर इंडेक्स करीब 4 महीने के निचले स्तर पर
  • US की 10 साल की बॉन्ड यील्ड ढाई महीने के निचले स्तर पर
  • बाजार को US में दरें और बढ़ने की उम्मीद नहीं
  • घरेलू शेयर में हैवीवेट स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी
  • FIIs की खरीदारी से ट्रेंड पॉजिटिव

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News