टाटा मोटर्स के मुनाफे में जबरदस्त बढ़ौतरी

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2018 - 04:37 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा करीब 11 गुना बढ़कर 1215 करोड़ रुपए रहा है। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स को 112 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स की आय 16 फीसदी बढ़कर 74156 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स की आय 63933 करोड़ रुपए की आय हुई थी।

सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का एबिटडा 4816 करोड़ रुपए से बढ़कर 8671 करोड़ रुपए रहा है। साल दर साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा मोटर्स का एबिटडा मार्जिन 7.5 फीसदी से बढ़कर 11.7 फीसदी रहा है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का स्टैंडअलोन मुनाफा 183.7 करोड़ रुपए रहा है। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स को 1045.9 करोड़ रुपए का स्टैंडअलोन घाटा हुआ था।

वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स की स्टैंडअलोन आय 57.8 फीसदी बढ़कर 16101.6 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स की स्टैंडअलोन आय 10205.4 करोड़ रुपए की आय हुई थी। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का स्टैंडअलोन एबिटडा 17.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 1383 करोड़ रुपए रहा है। साल दर साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा मोटर्स का स्टैंडअलोन एबिटडा मार्जिन 0.2 फीसदी से बढ़कर 8.6 फीसदी रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News