आर्थिक मोर्चे पर एक और बड़ी खबर!, चालू वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स में जबरदस्त बढ़ोतरी

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2023 - 09:17 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः चालू वित्त वर्ष में 17 जून तक देश का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 11.18 प्रतिशत वृद्धि के साथ 3.80 लाख करोड़ रुपये हो गया है। अग्रिम कर संग्रह के कारण यह वृद्धि हुई। वित्त मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में अग्रिम कर संग्रह 17 जून तक 1,16,776 लाख करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की समान अवधि से 13.70 प्रतिशत अधिक है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 17 जून तक 3,79,760 करोड़ रहा, जिसमें कॉरपोरेट कर (सीआईटी) के 1,56,949 करोड़ रुपये शामिल हैं।

प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) सहित व्यक्तिगत आयकर के रूप में 2,22,196 करोड़ रुपये जमा हुए। सकल आधार पर, रिफंड को समायोजित करने से पहले संग्रह 4.19 लाख करोड़ रुपये था। यह राशि सालाना आधार पर 12.73 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। इसमें कॉरपोरेट कर के 1.87 लाख करोड़ रुपये और प्रतिभूति लेनदेन कर सहित व्यक्तिगत आयकर के 2.31 लाख करोड़ रुपये शामिल हैं। रिफंड राशि 17 जून तक 39,578 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्यादा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News