फर्जी कॉल पर TRAI की बड़ी कार्रवाई, बंद किए 21 लाख मोबाइल नंबर

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 06:17 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने फर्जीवाड़े की शिकायत पर एक साल में 21 लाख मोबाइल नंबरों और एक लाख इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की है। ट्राई ने सोमवार को बताया कि स्पैम और फर्जीवाड़े से जुड़े मैसेज भेजने के कारण उसने 21 लाख मोबाइल नंबरों और करीब एक लाख इकाइयों के खिलाफ कारर्वाई करते हुए या तो उन नंबरों को बंद या ब्लैकलिस्ट कर दिया है। 

नियामक ने आम लोगों से फर्जीवाड़े वाले नंबरों की शिकायत ट्राई डीएनडी ऐप पर करने की अपील की है। उसने कहा है कि स्पैम कॉल या मैसेज वाले नंबरों को फोन में ब्लॉक करने भर से दूसरे लोग उससे सुरक्षित नहीं होते हैं जबकि ऐप पर शिकायत करने से उस नंबर पर कारर्वाई कर उसके बंद या ब्लैकलिस्ट कर देने से पूरे समाज की सुरक्षा होती है। किसी भी शिकायत पर कारर्वाई करने से पहले ट्राई जांच करता है और शिकायत सही पाये जाने पर स्थायी रूप से नंबर को बंद कर देता है। 

आम लोगों के लिए मशविरा जारी करते हुए ट्राई ने उनसे मोबाइल फोन पर ट्राई डीएनडी ऐप डाउनलोड करने और स्पैम मैसेज/कॉल करने वाले नंबर की शिकायत उस पर करने की अपील की है। नियामक ने कहा है कि लोग अपने निजी या बैंकिंग विवरण कॉल, मैसेज या सोशल मीडिया पर शेयर न करें। यदि कोई धमकी भरा या संदेहास्पद कॉल आती है तो तुरंत काट दें।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News