TRAI: कॉल ड्रॉप की जांच के लिए ऑपरेटरों के सहयोग से परीक्षण अभियान जल्द

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2017 - 05:17 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने कहा है कि देश में विभिन्न स्थानों पर कॉल ड्रॉप और सेवाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए ऑपरेटरों के सहयोग से जल्द परीक्षण अभियान चलाया जाएगा। यह परीक्षण जयपुर, हैदराबाद और बेंगलुर सहित ट्राई के पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों के आसपास मार्च तक चलाया जाएगा।

ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा, ‘‘ऑपरेटर सहयोग वाले परीक्षण अभियान में ऑपरेटर खुद परीक्षण अभियान चलाते हैं। ट्राई उसमें भागीदारी और उसकी निगरानी करता है। वे जल्द इसे विभिन्न स्थानों पर शुरू करेंगे।’’ ऑपरेटरों के सहयोग से परीक्षण ट्राई की आेर से नई अवधारणा है। इसमें ऑपरेटरों के उपकरण और लागत का इस्तेमाल होता है। नियामक निगरानी का नियमन करता है और समूची प्रक्रिया पर नजर रखता है।

शर्मा ने कहा, ‘‘ट्राई ऑपरेटरों के साथ भागीदारी कर रहा है जिससे सेवाओं की गुणवत्ता परखी जा सके। हमारे पांच क्षेत्रीय कार्यालय हैं और हमने ऑपरेटरों से परीक्षण अभियान चलाने को कहा है। हमारे क्षेत्रीय अधिकारी बताएंगे कि किस शहर, किस सड़क, किस स्थान पर यह कब किया जाना है।’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News