5 साल के लंबे अंतराल के बाद फिर शुरू हुई ट्रेडिंग, पहले ही दिन 231% उछला यह स्टॉक

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 01:11 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः थाईलैंड की सरकारी एयरलाइन Thai Airways International के शेयरों ने सोमवार को बाजार खुलते ही जबरदस्त उछाल दर्ज किया। करीब पांच साल बाद शेयरों की ट्रेडिंग शुरू होते ही निवेशकों का जबरदस्त रुझान देखने को मिला और शुरुआती मिनटों में शेयर कीमतों में 231% तक की तेजी दर्ज की गई।

कंपनी के शेयरों की कीमत 3.32 बाट से बढ़कर 11 बाट तक पहुंच गई थी। हालांकि बाद में इसमें थोड़ी गिरावट देखी गई और भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे यह शेयर 9.32 बाट पर कारोबार कर रहा था यानी अब भी 180% ऊपर।

क्यों रुकी थी ट्रेडिंग?

कोरोना महामारी के दौरान भारी घाटे में पहुंची Thai Airways ने बैंकरप्सी प्रोटेक्टेड रीस्ट्रक्चरिंग (divestment and restructuring under bankruptcy protection) प्रक्रिया में प्रवेश किया था। कंपनी की वित्तीय स्थिति लगातार बिगड़ रही थी और मार्च 2021 में Stock Exchange of Thailand (SET) ने इसे डीलिस्ट करने की चेतावनी दी थी।

2020 के सालाना वित्तीय विवरण में कंपनी ने खुद को नकारात्मक शेयरधारक इक्विटी (Negative Shareholders’ Equity) वाली घोषित किया था। इसके चलते 18 मई 2021 को SET ने कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग स्थगित कर दी थी।

अब क्यों लौटे शेयर?

पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने अपना री-स्ट्रक्चरिंग प्लान लागू किया है जिसमें कर्ज में कटौती, परिसंपत्तियों की बिक्री और परिचालन में सुधार शामिल है। इसी के आधार पर अब SET ने कंपनी को फिर से ट्रेडिंग की मंजूरी दी है। निवेशकों को कंपनी की संभावित रिकवरी में भरोसा दिख रहा है, जो इस जोरदार तेजी की बड़ी वजह है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News