तोशिबा करेगी 55 अरब येन का निवेश, भारत और जापान में उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्लीः तोशिबा एनर्जी सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस कॉरपोरेशन (तोशिबा) ने वित्त वर्ष 2026-27 तक 55 अरब येन (करीब 3,232 करोड़ रुपए) निवेश करने की शुक्रवार को घोषणा की। इस निवेश का उद्देश्य जापान और भारत में पारेषण और वितरण उपकरणों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए विनिर्माण संयंत्रों की उत्पादन क्षमता को दोगुना करना है। तोशिबा ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने वैश्विक बिजली मांग में तेजी को देखते हुए विद्युत पारेषण और वितरण (टी एंड डी) उपकरण व्यवसाय में अपने निवेश के महत्वपूर्ण विस्तार की घोषणा की है। 

बयान के अनुसार, कंपनी वित्त वर्ष 2026-27 तक कुल 55 अरब येन का निवेश करेगी। इस निवेश से वित्त वर्ष 2029- 30 तक जापान और भारत में तोशिबा की प्रमुख विनिर्माण संयंत्रों की संयुक्त उत्पादन क्षमता वित्त वर्ष 2023-24 के स्तर से दोगुनी से भी अधिक होने की उम्मीद है। 

इस बारे में तोशिबा के ग्रिड सॉल्यूशन डिवीजन के उपाध्यक्ष हिरोशी कानेटा ने एक बयान में कहा, ‘‘जैसे-जैसे वैश्विक स्तर पर बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है, पारेषण और वितरण उपकरणों की स्थिर आपूर्ति पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण होती जा रही है। जापान में, पुराने बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण, नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार और नए डेटा केंद्रों के निर्माण के कारण 2030 तक टी एंड डी उपकरणों की मांग तेजी से बढ़ने और अधिक रहने का अनुमान है।''  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News