देखिए देश की टॉप 5 सबसे सस्‍ती Bikes

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2017 - 02:52 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत में 1 अप्रैल 2017 ने नया बीएस-4 नॉर्म लागू होने वाला है। ऐसे में कंपनियों ने अपने मॉडल्स को इस प्लैटफॉर्म पर बनाना शुरू कर दिया है। कंपनियों की ओर से कीमतों में भी बदलाव किया जा रहा है। ऐसे में यहां आपको बताया जा रहा है कि मौजूदा मार्कीट में ऐसी कौन सी बाइक्स हैं जिनकी कीमत सबसे कम है। साथ ही यह माइलेज के मामले में भी सबसे आगे हैं।

बजाज सीटी 100
कीमत: 31 हजार से 38 हजार रुपए    
2015 में लांच हुई बजाज सीटी100 देश की सबसे सस्ती बाइक है। 100 सीसी इंजन के साथ बेसिक डिजाइन वाली यह बाइक 90 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। सीटी100 को बजाज की सबसे पॉपुलर बाइक बॉक्‍सर की जगह पेश कि‍या गया था।

महिंद्रा सेंच्‍यूरो   
कीमत: 45 हजार रुपए 
इस लि‍स्‍ट में महिंद्रा की एक और बाइक सेंच्‍यूरो भी है। यह बाइक आपको स्‍पोर्टी लुक में मि‍लती है।

हीरो एचएफ डॉन 
कीमत: 39 हजार रुपए 
सबसे सस्‍ती बाइक में तीसरे नंबर पर हीरो एचएफ डॉन का नाम आता है। इसकी माइलेज भी बेहद शानदार है।

बजाज डि‍स्‍कवर
कीमत: 44,500 से 46,500 रुपए   
बजाज की एक और बाइक इस लि‍स्‍ट में है।

टीवीएस स्‍पोर्ट   
कीमत: 36 हजार से 46 हजार रुपए 
टीवीएस स्‍पोर्ट एक एंट्री लेवल बाइक है। इसकी माइलेज भी काफी शानदार है। इसके अलावा, इसका लुक काफी अच्‍छा है। इसका लुक स्‍टार सि‍टी से मि‍लता-जुलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News