सैंसेक्स की शीर्ष दस में से चार कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 35,876 करोड़ रुपए बढ़ा

punjabkesari.in Sunday, Mar 05, 2017 - 02:11 PM (IST)

नई दिल्लीः सैंसेक्स की शीर्ष दस में से 4 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्कीट कैप) बीते सप्ताह 35,876.31 करोड़ रुपए बढ़ गया। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। सप्ताह के दौरान जहां टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और हिंंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ, वहीं एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, आेएनजीसी, एचडीएफसी, एसबीआई तथा कोल इंडिया को संयुक्त रूप से 22,852.31 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 24,619.79 करोड़ रुपए बढ़कर 4,08,238.80 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इंफोसिस की बाजार हैसियत सप्ताह के दौरान 5,076.25 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,36,849.45 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 4,071.91 करोड़ रुपए बढ़कर 1,89,841.91 करोड़ रुपए तथा टीसीएस का 2,108.36 करोड़ रुपए की बढ़ौतरी के साथ 4,91,099.96 करोड़ रुपए रहा। वहीं दूसरी आेर एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,396.35 करोड़ रुपए के नुकसान से 3,52,407.37 करोड़ रुपए रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News