300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच सकती हैं टमाटर की कीमतें! आखिर वजह क्या है, जानिए

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 06:09 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः टमाटर की कीमतों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल सकता है। थोक व्यापारियों के अनुसार आने वाले दिनों में टमाटर की कीमतें 300 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंचने की संभावना है और सब्जियों की कीमतें भी बढ़ रही हैं। 
PunjabKesari
कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) के सदस्य कौशिक ने कहा कि सब्जी के थोक विक्रेताओं को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि टमाटर, शिमला मिर्च और अन्य मौसमी सब्जियों की बिक्री में भारी गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि थोक बाजार में टमाटर की कीमतें 160 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 220 रुपए प्रति किलो हो गई हैं, जिसके कारण खुदरा कीमतें भी बढ़ सकती हैं। 
PunjabKesari
प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण आपूर्ति बाधित होने के कारण टमाटर की कीमतें एक महीने से अधिक समय से दबाव में हैं। आजादपुर मंडी के थोक विक्रेता संजय भगत ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और भारी बारिश के कारण सब्जियों के परिवहन में काफी कठिनाई हो रही है। उत्पादकों से सब्जियों के निर्यात में सामान्य से 6 से 8 घंटे अधिक लग रहे हैं, जिसके कारण टमाटर की कीमत लगभग 300 रुपए प्रति तक पहुंच सकती है।" 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News