इन टॉप 10 स्टॉक्स में निवेश कर आप कमा सकते हैं शानदार मुनाफा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2017 - 09:14 AM (IST)

नई दिल्लीः आज से संवत 2074 शुरू हो रहा है। साल 2017 स्टॉक मार्कीट के लिए अबतक शानदार साबित हुआ है। पिछले एक साल में सैंसेक्स ने जहां 15.38 फीसदी रिटर्न दिया है, वहीं निफ्टी ने 17 फीसदी रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि आने वाले साल में स्टॉक मार्कीट में रैली बनी रहेगी। आज हम आपको उन 10 स्टॉक्स के बारे में जानकारी देंगे जिनमें आज निवेश करके कमाया जा सकता है शानदार मुनाफा। भले ही वो शेयर चढ़े या लुढ़के आपको फायदा देकर ही जाएंगे। एक्सपर्ट ने इन शेयरों में निवेश की सलाह दी है।

बाटा इंडिया 
करेंट मार्कीट प्राइसः 546.40 रुपए
स्टॉपलॉसः 539 रुपए
टारगेटः 551 रुपए

टाटा केमिकल
करेंट मार्कीट प्राइसः 586 रुपए
स्टॉपलॉसः 580 रुपए 
टारगेटः 592 रुपए

बॉम्बे डाईंग
करेंट मार्कीट प्राइसः 89.85 रुपए
टारगेटः 92 रुपए 
स्टॉपलॉसः 86 रुपए

इंडिया सीमेंट 
करेंट मार्कीट प्राइसः 155.90 रुपए
स्टॉपलॉसः 151 रुपए 
टारगेटः 162 रुपए

एशियन पेंट्स
करेंट मार्कीट प्राइसः 1,052.20 रुपए
स्टॉपलॉसः 1035 रुपए 
टारगेटः 1062 रुपए

इंडसइंड बैंक
करेंट मार्कीट प्राइसः 1,408.50 रुपए
टारगेटः 1450 रुपए
स्टॉपलॉसः 1390 रुपए

भारती एयरटेल 
करेंट मार्कीट प्राइसः 341.70 रुपए
स्टॉपलॉसः 333 रुपए 
टारगेटः 350 रुपए

टाटा मोटर्स डीवीआर
करेंट मार्कीट प्राइसः 280.10 रुपए
टारगेटः 270 रुपए
स्टॉपलॉसः 282 रुपए

प्रभात डेयरी
करेंट मार्कीट प्राइसः 121.90 रुपए
टारगेटः 128 रुपए 
स्टॉपलॉसः 117 रुपए

गीताजंली जेम्स
करेंट मार्कीट प्राइसः 67.50 रुपए
टारगेटः 71 रुपए 
स्टॉपलॉसः 66 रुपए

डिस्कलेमरः शेयरों में निवेश की यह राय विशेषज्ञों के ओपिनियन पर आधारित है। 'पंजाब केसरी' आपके निवेश पर होने वाले फायदे या नुक्सान की गारंटी नहीं करता। निवेश से पहले अपने एक्सपर्ट की राय जरुर लें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News