टाइटनः मुनाफा 23.5% बढ़ा

punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2016 - 04:10 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में टाइटन का मुनाफा 23.5 फीसदी बढ़कर 180.7 करोड़ रुपए हो गया है जबकि वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में टाइटन का मुनाफा 146.3 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में टाइटन की आय 0.2 फीसदी घटकर 2675.7 करोड़ रुपए हो गई है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में टाइटन की आय 2681.3 करोड़ रुपए रही थी। सालाना आधार पर जुलाई सितंबर-तिमाही में टाइटन का एबिटडा 202 करोड़ रुपए से बढ़कर 276.3 करोड़ रुपए हो गया है। साल दर साल आधार पर दूसरी तिमाही में टाइटन का एबिटडा मार्जिन 7.5 फीसदी से बढ़कर 10.3 फीसदी हो गया है। जुलाई सितंबर-तिमाही में टाइटन की ज्वेलरी कारोबार से होने वाली आय 0.2 फीसदी बढ़कर 1987.5 करोड़ रुपए हो गई है। वित्त वर्ष 2016 की जुलाई सितंबर-तिमाही में टाइटन टाइटन की ज्वेलरी कारोबार से होने वाली आय 1,982.7 करोड़ रुपए रही थी। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में टाइटन के ज्वेलरी कारोबार का एबिट 120.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 218.2 करोड़ रुपए हो गया है।

गुजरात पिपावावः मुनाफा 31.2% घटा
वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में गुजरात पिपावाव का मुनाफा 31.2 फीसदी घटकर 59.4 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में गुजरात पिपावाव का मुनाफा 87.5 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में गुजरात पिपावाव ने 60.4 करोड़ रुपए का एकमुश्त मुनाफा दर्ज किया था। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में गुजरात पिपावाव की आय 15.6 फीसदी बढ़कर 172.2 करोड़ रुपए हो गई है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में गुजरात पिपावाव की आय 149 करोड़ रुपए रही थी। सालाना आधार पर जुलाई सितंबर-तिमाही में गुजरात पिपावाव का एबिटडा 76.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 98.6 करोड़ रुपए हो गया है। साल दर साल आधार पर दूसरी तिमाही में गुजरात पिपावाव का एबिटडा मार्जिन 51.2 फीसदी से बढ़कर 57.2 फीसदी हो गया है।

इलाहाबाद बैंकः मुनाफा 63.3% घटा
वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिममाही में इलाहाबाद बैंक का मुनाफा 63.3 फीसदी घटकर 65 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में इलाहाबाद बैंक का मुनाफा 177.1 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में इलाहाबाद बैंक की ब्याज आय 16.8 फीसदी घटकर 1349.4 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में इलाहाबाद बैंक की ब्याज आय 1621.5 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में इलाहाबाद बैंक का ग्रॉस एनपीए 12.33 फीसदी से मामूली घटकर 12.28 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में इलाहाबाद बैंक का नेट एनपीए 8.69 फीसदी से घटकर 8.59 फीसदी रहा है। रुपये में इलाहाबाद बैंक के एनपीए पर गौर करें तो तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 19209 करोड़ रुपए से घटकर 19094 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में इलाहाबाद बैंक का नेट एनपीए 12976 करोड़ रुपए से घटकर 12800 करोड़ रुपए रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News