IPO Listing: इस फार्मा कंपनी ने एंट्री पर ही मचा दिया धमाल, 391 रुपए का शेयर 600 पर हुआ लिस्ट

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 10:50 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सेनोरेस फार्मा (Senores Pharma) ने घरेलू शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत की लेकिन जल्द ही मुनाफावसूली के दबाव में शेयर फिसल गए। कंपनी का आईपीओ जबरदस्त रहा था, जिसे ओवरऑल 97 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला। आईपीओ के तहत 391 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर स्टॉक जारी किए गए थे। लिस्टिंग के दिन BSE पर शेयर 593.70 रुपए और NSE पर 600.00 रुपए के स्तर पर खुले, जिससे आईपीओ निवेशकों को 53% का शानदार लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि, शुरुआत की बढ़त ज्यादा देर टिक नहीं पाई और शेयर गिरकर BSE पर 588.70 रुपए के स्तर पर आ गया। इसके बावजूद, आईपीओ निवेशकों को अभी भी 50.56% का लाभ हो रहा है।

IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

सेनोरेस फार्मा का ₹582.11 करोड़ का आईपीओ 20-24 दिसंबर तक खुला था और इसे निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला। यह आईपीओ 97.86 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 97.84 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 100.35 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 93.16 गुना भरा। इस आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी हुए, जबकि 10 रुपए फेस वैल्यू के 21 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे गए।

प्रमुख प्रमोटर्स और ऑफर फॉर सेल डिटेल्स

OFS के जरिए प्रमोटर्स स्वप्निल जतिनभाई शाह (2.5 लाख शेयर), अशोककुमार विजयसिंह बरोट (5.5 लाख शेयर), संगीता मुकुर बरोट (3 लाख शेयर), और प्रकाश एम सांघवी (10 लाख शेयर) ने हिस्सेदारी बेची।

नए फंड्स का उपयोग

आईपीओ से जुटाई गई राशि का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाएगा:

  • ₹107 करोड़ अटलांटा फैसिलिटी में स्टराइल इंजेक्शन यूनिट की स्थापना के लिए।
  • ₹93.7 करोड़ कर्ज चुकाने के लिए।
  • ₹102.74 करोड़ वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए।
  • शेष राशि इनऑर्गेनिक ग्रोथ और अन्य कॉरपोरेट उद्देश्यों में।

सेनोरेस फार्मा: एक नजर में

2017 में स्थापित सेनोरेस फार्मा अहमदाबाद, गुजरात में स्थित अपनी यूनिट से एंटीबायोटिक और एंटी-फंगल सहित 55 प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है। इसके आरएंडडी सेंटर भारत और अमेरिका में हैं। कंपनी का कारोबार अमेरिका, कनाडा और यूके समेत कई अन्य देशों में फैला है।

वित्तीय प्रदर्शन:

कंपनी का मुनाफा लगातार बढ़ा है:

  • FY22: 0.99 करोड़ रुपए  का शुद्ध मुनाफा।
  • FY23: 8.43 करोड़ रुपए  का शुद्ध मुनाफा।
  • FY24: 32.71 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा।

रेवेन्यू 285% सीएजीआर से बढ़कर FY24 में ₹217.34 करोड़ तक पहुंचा। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर 2024) में कंपनी ने ₹23.94 करोड़ का मुनाफा और ₹183.35 करोड़ का रेवेन्यू अर्जित किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News