SEBI की सख्त कार्रवाई: स्टॉक टिप्स देने वाले 15,000 से ज्यादा वेबसाइट्स और इंफ्लुएंसर्स पर बैन

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 01:10 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप भी यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर स्टॉक मार्केट से कमाई करते हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। आजकल सोशल मीडिया पर कई लोग खुद को इंफ्लुएंसर बताकर शेयर मार्केट के टिप्स और स्टॉक्स की सिफारिशें करते हैं। हालांकि, अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने इस तरह के लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

साल 2024 में कई लोगों पर कार्रवाई की गई है, जिन्होंने शेयर बाजार से जुड़ी गलत जानकारी दी और लोगों को गुमराह किया। इनमें से एक प्रमुख इंफ्लुएंसर के खिलाफ हाल ही में सख्त कदम उठाए गए हैं। इसके साथ ही, सेबी ने 15,000 से ज्यादा वेबसाइट्स को भी बैन कर दिया है, जो स्टॉक टिप्स और सिफारिशों से जुड़ा कंटेंट फैला रही थीं। सेबी की इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि सोशल मीडिया पर गलत जानकारी देने वाले व्यक्तियों और प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सेबी का चला डंडा

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर गलत जानकारी देने वाले और गुमराह करने वाले लोगों ओर सेबी ने इस साल सबसे बड़ी कार्यवाई की है। सेबी ने 15,000 से अधिक साइट्स और कई फिनफल्युएंसर्स को बैन कर दिया है। इन लोगों पर आरोप है कि ये सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके लोगों को गलत जानकारी दे रहे थे। इससे न सिर्फ लोग गुमराह हुए बल्कि उन्हें मोटा नुकसान भी हुआ है। बता दें, शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन होता है। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो आप पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर ले लें।

बाप ऑफ चार्ट्स

इस साल की अपनी कार्रवाई में SEBI ने फिनफ्ल्युएंसर्स रविंद्र बालू भारती और नसीरुद्दीन अंसारी पर बैन लगाया है। अंसारी ‘Baap of Chart’ नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक्टिव थे, जहां वो अक्सर लोगों को शेयर खरीदने और बेचने की सलाह देते थे। सेबी तक बात पहुंचने पर SEBI ने अंसारी और उनके साथियों को एक एस्क्रो अकाउंट खोलकर 17 करोड़ रुपए जमा करने का आदेश दिया है। सेबी ने यह भी बताया कि इन पैसों का इस्तेमाल उन निवेशकों का पैसे लौटाने के लिए किया जाएगा, जिनके पैसे इनकी सलाह से डूबे हैं। इसके अलावा अंसारी पर 20 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News