एक्सिस बैंक के नए CEO की रेस में यह नाम हैं सबसे आगे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्लीः एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा द्वारा कार्यकाल घटाने का अनुरोध करने के बाद अब उनके उत्तराधिकारी की खोज शुरू हो गई है। बैंक बोर्ड के पास केवल 8 महीने का समय बचा है। बैंक ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को छांट रखा है लेकिन उसमें भी केवल 4 नाम सबसे आगे चल रहे हैं। दो नाम बैंक के निदेशकों के हैं।

यह लोग हैं रेस में सबसे आगे
बैंक के सीईओ की रेस में जो नाम सबसे आगे चल रहे हैं, उनमें गोल्डमैन सैच्स के संजोय चटर्जी, केकेआर के कंट्री हेड संजय नायर, डॉयशे बैंक के पूर्व एशिया पैसेफिक चीफ गुनीत चढ्ढा और सिटी ग्रुप इंडिया के सीईओ परमीत झावेरी शामिल हैं।

इनके अलावा बैंक के निदेशक और रिटेल बैंकिंग हेड राजीव आनंद व ब्लैकरॉक के पूर्व सीईओ व इंडिपेंडेंट निदेशक रोहित भगत का नाम भी शामिल है। वहीं बैंक के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर वी. श्रीनिवासन ने भी पहले इस पद पर आने की खुद ही इच्छा जता चुके हैं। 

अभी नहीं किया है किसी से संपर्क
बैंक के बोर्ड की तरफ से बनी नियुक्ति की उप कमेटी ने फिलहाल किसी भी संभावित उम्मीदवार से संपर्क नहीं किया है। बैंक को फिलहाल आर.बी.आई. के पास नया सीईओ चुनने के लिए टाइमलाइन देना होगा, जिस पर अनुमति भी लेनी होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Related News