इस कंपनी को मिला ₹11,800 करोड़ का मेगा ऑर्डर, शेयर में उछाल
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 05:10 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को छत्तीसगढ़ में एक नए पावर प्लांट के लिए ₹11,800 करोड़ का मेगा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) की ओर से दिया गया है।
BHEL के शेयर में इस खबर के बाद हल्की बढ़त देखी गई। BHEL का शेयर ₹216 के आसपास ट्रेड कर रहा था, जिसमें करीब 1% की तेजी दर्ज की गई। दिन के दौरान शेयर ₹221.25 के इंट्राडे हाई तक पहुंचा।
ऑर्डर की डिटेल्स?
यह ऑर्डर Hasdeo Thermal Power Station, कोरबा वेस्ट में 2x660 मेगावाट सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) पैकेज के लिए दिया गया है। कंपनी को 27 मार्च 2025 को Letter of Intent (LOI) मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत BHEL सुपरक्रिटिकल इक्विपमेंट की सप्लाई (बॉयलर, टर्बाइन, जेनरेटर और अन्य उपकरण) और इरेक्शन और कमीशनिंग का काम करेगी। कंपनी को 60 महीनों में कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू करना है।
BHEL के लिए क्या मायने रखता है यह ऑर्डर?
- इस बड़े ऑर्डर से BHEL की ऑर्डर बुक मजबूत होगी।
- कंपनी के थर्मल पावर सेगमेंट को बढ़ावा मिलेगा।
- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ेगी, जिससे राज्य के ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती मिलेगी।
- BHEL पहले भी कई सुपरक्रिटिकल पावर प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुका है।
BHEL को हाल ही में मिले अन्य बड़े ऑर्डर
- गुजरात राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (GSECL) से तापी, गुजरात में 1x800 मेगावाट उकाई एक्सटेंशन यूनिट 7 के लिए ₹7,500 करोड़ का ऑर्डर।
- तेलंगाना में सिंगरेनी कोलियरीज से 800 मेगावाट की थर्मल पावर यूनिट के लिए ₹6,700 करोड़ का ऑर्डर।
- दामोदर वैली कॉरपोरेशन से ₹6,200 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट।
इन बड़े ऑर्डर्स के चलते BHEL की ऑर्डर बुक वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के अंत तक 1.6 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।