अरबपतियों की लिस्ट में बड़ा उलटफेर, Adani से तिगुना पैसा गंवा चुका है यह अरबपति

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 06:19 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत और एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी की नेटवर्थ में इस साल $12 अरब की गिरावट दर्ज की गई है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति अब $66.8 अरब रह गई है और वे दुनिया के 23वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। हालांकि, एलन मस्क को अडानी से भी ज्यादा नुकसान हुआ है। मस्क ने इस साल $35.2 अरब गंवाए, जिससे उनकी कुल नेटवर्थ घटकर $397 अरब रह गई। शुक्रवार को ही उनकी संपत्ति में $4.4 अरब की गिरावट आई। इसके बावजूद, वे अभी भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं।

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपतियों की बात करें तो इसमें फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग सबसे आगे हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 37.6 अरब डॉलर की तेजी आई है। वहीं फ्रांसीसी कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट की नेटवर्थ 18.5 अरब डॉलर बढ़ी है। बिल गेट्स और एमेनशियो ओर्टेगा की नेटवर्थ में 10-10 अरब डॉलर की तेजी आई है। दुनिया के टॉप 20 अमीरों में से 15 की नेटवर्थ में इस साल गिरावट आई है। मस्क के अलावा लैरी पेज, सर्गेई ब्रिन, स्टीव बालमर और मुकेश अंबानी ने नेटवर्थ गंवाई है।

कौन-कौन हैं टॉप 10 में

जकरबर्ग $245 अरब के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे, जेफ बेजोस ($243 अरब) तीसरे, लैरी एलिसन ($200 अरब) चौथे, अरनॉल्ट ($195 अरब) पांचवें, गेट्स ($169 अरब) छठे, पेज ($166 अरब) सातवें, ब्रिन ($156 अरब) आठवें, वॉरेन बफे ($151 अरब) नौवें और बालमर ($145 अरब) दसवें नंबर पर हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 17वें स्थान पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 2.9 अरब डॉलर की गिरावट आई है और यह 87.7 बिलियन डॉलर रह गई है। एचसीएल टेक के शिव नाडार की कुल नेटवर्थ 4.53 अरब डॉलर घटकर 38.6 अरब डॉलर रह गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News