इस अरबपति ने उद्योग जगत में मचाई हलचल, कमाई के मामले में चौंकाया, पीछे रह गए Ambani-Adani

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 03:18 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 2025 की पहली छमाही में एक भारतीय उद्योगपति ने कमाई के मामले में सबको चौंका दिया है। वैश्विक आर्थिक उतार-चढ़ाव के बावजूद, उनकी संपत्ति में 78% की जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हैरानी की बात यह है कि उन्होंने इस दौर में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है। ये अरबपति हैं सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया के सह-संस्थापक और प्रसिडेंट सत्यनारायण नुवाल। 

नेटवर्थ में 78% की रिकॉर्ड बढ़त

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, नुवाल की संपत्ति इस साल की पहली छमाही में 78.4% बढ़कर $7.90 अरब डॉलर (करीब ₹66,000 करोड़) हो गई। उनकी कंपनी डिफेंस और माइनिंग सेक्टर के लिए डेटोनेटर, विस्फोटक और गोला-बारूद (ammunition) बनाती है और इसका मुख्यालय नागपुर में स्थित है।

सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर में जहां 2024 में 45% तो वहीं दो साल पहले 2023 में 54% का इजाफा हुआ था। इस साल कंपनी के शेयर में करीब 81% की तगड़ी उछाल देखी जा रही है।

इस साल किसका कितना इजाफा

अगर तुलनात्मक रुप से देखें तो सत्यनारायण की कुल नेटवर्थ 7.9 अरब डॉलर हो गई है, जिसमें इस साल की पहली छमाही के दौरान 78.4 प्रतिशत का जबरदस्त इजाफा हुआ है। इसके बाद सुनील मित्तल के नेटवर्थ में 27.3 प्रतिशत का इजाफा होकर उनकी कुल संपत्ति अब 30.4 अरब डॉलर हो गई है। इसके बाद लक्ष्मी मित्तल की संपत्ति में पहली छमाही के दौरान 26.1 प्रतिशत का इजाफा होकर कुल संपत्ति 24.8 अरब डॉलर हो गई है।

राहुल भाटिया की संपत्ति में 24.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और ये 10.8 अरब डॉलर हो गई है। तो वहीं मुकेश अंबानी की संपत्ति में 21.9 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और अब उनकी संपत्ति 110.5 अरब डॉलर हो गई है जबकि, गौतम अडानी की संपत्ति में इस साल के पहले छह महीने के दौरान 8.5 प्रतिशत का उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है और उनका कुल नेटवर्थ अब 85.4 अरब डॉलर हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News