यह बैंक SMS अलर्ट पर वसूलेगा फीस, जानें किन ग्राहकों पर पड़ेगा असर, किसे मिलेगी छूट
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 03:22 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः कोटक महिंद्रा बैंक ने अब अपने ग्राहकों से SMS अलर्ट के लिए शुल्क लेने का फैसला किया है। बैंक के अनुसार यह कदम ऑपरेशनल खर्च को नियंत्रित करने और ग्राहकों को समय पर अकाउंट की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए जरूरी है। नए नियम के तहत ग्राहकों को हर महीने पहले 30 SMS अलर्ट बिल्कुल फ्री मिलेंगे। इसके बाद अगर और SMS अलर्ट आते हैं तो प्रति SMS 0.15 रुपए का शुल्क देना होगा।
ये SMS अलर्ट उन सभी गतिविधियों पर लागू होंगे जैसे UPI, NEFT, RTGS और IMPS ट्रांजैक्शन, ATM से कैश निकालने, कैश जमा करने, चेक जमा करने और डेबिट या क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर।
हालांकि, बैंक ने यह छूट भी दी है कि यदि ग्राहक अपने सेविंग्स या सैलरी अकाउंट में 10,000 रुपए या उससे अधिक बैलेंस बनाए रखते हैं, तो उन्हें 30 से ज्यादा SMS पर भी कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।
इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक ने डेबिट कार्ड की वार्षिक और इश्यू फीस भी कम कर दी है। यह बदलाव 1 नवंबर से लागू है। Privy League Black Metal Debit Card की सालाना फीस 5,000 रुपए से घटाकर 1,500 रुपए कर दी गई है। वहीं, Privy League LED Debit Card की फीस 2,500 से घटाकर 1,500 रुपए कर दी गई है।
