बंद होने की कगार पर 133 साल पुरानी ये कैमरा कंपनी, कर्ज चुकाना मुश्किल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 03:55 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दुनिया की मशहूर फोटोग्राफी कंपनी ईस्टमैन कोडक अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही है। 133 साल पुरानी इस कंपनी ने निवेशकों को चेताया है कि लंबे समय तक कारोबार जारी रखना कठिन हो सकता है। अर्निंग रिपोर्ट में कोडक ने बताया कि उस पर 50 करोड़ डॉलर का कर्ज है, जिसे चुकाने के लिए उसके पास पर्याप्त नकदी नहीं है। मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 25% से अधिक की गिरावट आई।

कंपनी ने स्पष्ट किया कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ से उसके बिजनेस पर असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि उसके कैमरे, इंक और फिल्म अमेरिका में ही बनते हैं।

गौरव से गिरावट तक का सफर

इस कंपनी की स्थापना 1982 में ईस्टमैन कोडक कंपनी के रूप में हुई थी। इसकी शुरुआत 1879 में जॉर्ज ईस्टमैन द्वारा प्लेट कोटिंग मशीन के पेटेंट से हुई। 1888 में कंपनी ने अपना पहला कोडक कैमरा $25 में लॉन्च किया, जिसने फोटोग्राफी को आम लोगों के लिए आसान बना दिया। 1970 के दशक में अमेरिका में 90% फिल्म और 85% कैमरों की बिक्री कोडक के पास थी।

डिजिटल कैमरे से शुरू हुआ पतन

1975 में कोडक ने पहला डिजिटल कैमरा बनाया लेकिन इस तकनीक का लाभ दूसरी कंपनियों ने उठा लिया और कोडक पीछे रह गया। 2012 में कंपनी ने दिवालिया होने की अर्जी दी, उस समय उस पर $6.75 अरब का कर्ज था। 2020 में अमेरिकी सरकार ने इसे फार्मा इंग्रेडिएंट्स बनाने का प्रस्ताव दिया, लेकिन योजना सफल नहीं हुई। फिलहाल कंपनी फोटोग्राफी और मूवी इंडस्ट्री के लिए फिल्म और केमिकल बनाती है लेकिन वित्तीय संकट गहराता जा रहा है।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News