नहीं चुकाया 5000 करोड़ का लोन, दिवालिया होने के कगार पर यह मशहूर कंपनियां

punjabkesari.in Friday, Mar 09, 2018 - 03:16 PM (IST)

नई दिल्लीः बैंकों में घोटाले करने के मामले में अब एक ओर कंपनी का नाम इस लिस्ट में जुड़ गया है। 5,000 करोड़ रुपए का लोन डिफॉल्ट करने के बाद फैशन ब्रैंड रीड ऐंड टेलर और इसकी पैरंट कंपनी एस. कुमार्स नैशनवाइड ने बैंकरप्ट्सी कोर्ट का रुख कर लिया है। रीड ऐंड टेलर को कभी सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने इंडॉर्स किया हुआ था।

एस. कुमार्स नैशनवाइड के प्रमोटर नितिन कासलीवाल को ज्यादातर बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों ने विलफुल डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। आई.डी.बी.आई. बैंक ने एस. कुमार्स के खिलाफ इन्सॉल्वंसी प्रोसिडिंग्स शुरू की जबकि एडवलाइस ऐसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी रीड ऐंड टेलर (इंडिया) को इन्सॉल्वंसी कोर्ट में घसीट लाई। 

NCLT जल्द लेगा फैसला
आई.डी.बी.आई. और एडेलवाइस ने नैशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) को इस बारे में जल्द फैसला लेने के लिए कहा है। वहीं इन दोनों कंपनियों ने कोर्ट को अभय मनुधने को आई.आर.पी. नियुक्त करने के लिए कहा है जो दोनों कंपनियों को दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया को देखेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News