ये कंपनी हाउसिंग विस्तार के लिए खर्चेगी 800 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 04:42 PM (IST)

मुंबईः टाटा हाउसिंग ने 2017-18  8 से 10 परियोजनाएं जोडऩे की योजना बनाई है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि इन परियोजनाओं पर 800 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। टाटा हाउसिंग के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी ब्रोटिन बनर्जी ने कहा कि इनमें नयी परियोजनाएं भी होंगी तथा पुरानी परियोजनाओं का विस्तार भी शामिल होगा।

उन्होंने कहा कि रीयल एस्टेट (नियमन एवं विकास) कानून (रेरा) तथा जीएसटी के बाद इस क्षेत्र में एकीकरण होगा जिससे टाटा हाउसिंग के पास अपने पोर्टफोलियो के विस्तार का अवसर है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पहले से सुस्ती है और अब रेरा और जीएसटी के बाद ऐसे लोग जिनकी बड़े बैंकों या परियोजनाओं तक पहुंच है, लेकिन वे भविष्य में टिकने की स्थिति में नहीं हैं, वे एकीकरण की संभावना तलाश रहे हैं।हम इस अपने पोर्टफोलियो के विस्तार के अवसर के रूप में देखते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News