HDFC Bank, TCS समेत ये कंपनियां रही फायदे में, रिलायंस-एलआईसी को हुआ नुकसान
punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 12:19 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः पिछले सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में कुल 1,55,603.45 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इसमें एचडीएफसी बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को सबसे ज्यादा लाभ हुआ।
बीते सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 1,536.8 अंक (1.98%) चढ़कर मजबूत स्थिति में रहा, जबकि एनएसई निफ्टी में 374.55 अंक (1.59%) की तेजी आई। शुक्रवार को सेंसेक्स 1,961.32 अंक (2.54%) की बड़ी छलांग के साथ 79,117.11 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 557.35 अंक (2.39%) की बढ़त के साथ 23,907.25 पर पहुंच गया।
कंपनियों का प्रदर्शन
- HDFC Bank का बाजार मूल्यांकन 40,392.91 करोड़ रुपए बढ़कर 13,34,418.14 करोड़ रुपए हो गया, जो सबसे ज्यादा लाभ था।
- TCS की बाजार हैसियत 36,036.15 करोड़ रुपए बढ़कर 15,36,149.51 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।
- ICICI Bank का मार्केट कैप 16,266.54 करोड़ रुपए बढ़कर 9,01,866.22 करोड़ रुपए हो गया।
- इन्फोसिस का मूल्यांकन 16,189.33 करोड़ रुपए बढ़कर 7,90,151.83 करोड़ रुपए पर पहुंचा।
- हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी को क्रमशः 13,239.95 करोड़ रुपए और 11,508.91 करोड़ रुपए का लाभ हुआ।
- भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में क्रमशः 11,260.11 करोड़ रुपए और 10,709.55 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई।
गिरावट वाले कंपनियां
इस सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के बाजार पूंजीकरण में गिरावट देखी गई।
- एलआईसी का मार्केट कैप 11,954.24 करोड़ रुपए घटकर 5,62,545.30 करोड़ रुपए हो गया।
- रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 2,368.16 करोड़ रुपए घटकर 17,13,130.75 करोड़ रुपए पर आ गया।
रैंकिंग
शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर बनी रही। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, और एलआईसी का स्थान रहा।
पिछले सप्ताह के सकारात्मक बाजार प्रदर्शन के बीच, अधिकांश कंपनियों ने अपने बाजार मूल्यांकन में वृद्धि दर्ज की, जबकि कुछ को चुनौतियों का सामना करना पड़ा।