LIC का बड़ा ऐलान! बंद पड़ी पॉलिसियां दोबारा होंगी चालू, 2 मार्च तक मौका

punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 01:39 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने शुक्रवार को बंद हो चुकी व्यक्तिगत पॉलिसियों को फिर से चालू करने के लिए दो महीने का विशेष अभियान शुरू करने की घोषणा की। यह विशेष अभियान एक जनवरी से दो मार्च, 2026 तक चलाया जाएगा और इसमें सभी 'नॉन-लिंक्ड' पॉलिसियां शामिल होंगी। इसके तहत विलंब शुल्क (Late fee) में आकर्षक रियायत दी जा रही है। 

एलआईसी ने एक बयान में कहा कि फिर से चालू करने योग्य सभी 'नॉन-लिंक्ड' बीमा योजनाओं पर विलंब शुल्क में 30 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। यह छूट अधिकतम 5,000 रुपए तक होगी। कंपनी ने कहा कि सूक्ष्म बीमा पॉलिसियों के लिए विलंब शुल्क पर 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, ताकि जोखिम कवर को फिर से बहाल किया जा सके। 

बयान में कहा गया कि जो पॉलिसी प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान बंद हो गई हैं और जिनकी अवधि पूरी नहीं हुई है, उन्हें इस अभियान के तहत फिर से चालू किया जा सकता है। इसमें चिकित्सा अथवा स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी। एलआईसी ने कहा कि यह अभियान उन पॉलिसीधारकों को लाभ देने के लिए शुरू किया गया है, जो किसी प्रतिकूल परिस्थिति के कारण समय पर प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाए थे। कंपनी ने कहा कि पूर्ण बीमा लाभ प्राप्त करने के लिए पॉलिसियों को प्रभावी बनाए रखना आवश्यक है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News