लगातार तीसरे दिन चमका सोना, चांदी में आया जबरदस्त उछाल

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2017 - 04:14 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर पीली धातु की कीमतों में गिरावट के बावजूद स्थानीय जेवराती मांग आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए चमककर दो सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 29,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। तेज औद्योगिक मांग से प्रोत्साहित चांदी 400 रुपये की छलांग लगाकर 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एशियाई कारोबार के दौरान सोने में बढ़त देखी गई, लेकिन यूरोप में अधिकतर कारोबार शुरू होने के बाद यह दबाव में आ गया। सोना हाजिर 4.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,246.10 डॉलर प्रति औंस तक उतर गया। अगस्त का अमरीकी सोना वायदा भी 2.1 डॉलर टूटकर 1,247 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में आई गिरावट से शुरुआती कारोबार में सोने को मजबूती मिली। हालांकि, शेयर बाजार की तेजी के कारण बाद में यह लुढ़क गया। डॉलर आज कारोबार के दौरान एक समय पिछले साल अक्टूबर के बाद के निचले स्तर तक फिसल गया था। चांदी हाजिर में तेजी रही। यह 0.01 डॉलर की बढ़त में 16.77 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News