Gold Silver Price: रक्षाबंधन के दिन सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, खरीदने से पहले चेक करे रेट्स

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 10:03 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः रक्षाबंधन के दिन (19 अगस्त) सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल आया है। आज गोल्ड ज्वेलरी खरीदने वालों को जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत (Gold Price) 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 71,532 रुपए प्रति 10 ग्राम और वहीं चांदी (Silver Price) 0.63 फीसदी उछल कर 83,734 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। 

शुक्रवार को इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 2500 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था। जिसका असर भारतीय बाजार में भी देखनो को मिला। शुक्रवार को MCX पर सोने का भाव 1.80 फीसदी चढ़कर  71,395 रुपए पर पहुंच गई थी। वहीं अगर चांदी की बात करें तो इसमें 0.05 फीसदी का उछाल आया है जिससे इसकी कीमत 83,256 रुपए पर पहुंच गई।

PunjabKesari

सर्राफा बाजार में शुक्रवार का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में उछाल के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 400 रुपए की गिरावट के साथ 72,750 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। ‘स्वतंत्रता दिवस' के मौके पर बृहस्पतिवार को बाजार बंद रहा था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, हालांकि, चांदी की कीमत 800 रुपए के उछाल के साथ 84,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो पिछले कारोबारी सत्र में 83,200 रुपए प्रति किलोग्राम रही थी। इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 400 रुपए की गिरावट के साथ 72,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पहले के कारोबारी सत्र में यह 72,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 

कैसे जानें सोने की शुद्धता?

ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।

PunjabKesari

मिस्ड कॉल से जानें भाव

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

हॉलमार्क का रखें ध्यान

लोग सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News