सोने-चांदी की कीमतों में हुआ बड़ा उलटफेर, देखें 9 दिसंबर का लेटेस्ट Price

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 10:11 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार (9 दिसंबर) को सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। MCX पर आज सोने का वायदा भाव 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 76,681 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत में 0.34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है ये 92,137 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।

शुक्रवार को सोने की कीमत

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 79,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। हालांकि, चांदी की कीमत 300 रुपए की गिरावट के साथ 93,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। बृहस्पतिवार को चांदी 93,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी शुक्रवार को 78,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रही। 
 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिका में उम्मीद से बेहतर वृहद आर्थिक आकड़े फेडरल रिजर्व को इस महीने ब्याज दर में कटौती रोकने के लिए मजबूर कर सकता है, जिसका सोने की कीमतों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी ओर, उम्मीद से कमतर आर्थिक आंकड़े, सोने की कीमतों में उछाल ला सकता है।'' एशियाई बाजार में चांदी भी 0.62 प्रतिशत बढ़कर 31.73 डॉलर प्रति औंस पर रही। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News