फिर महंगा हुआ सोना-चांदी, जानिए 10 ग्राम गोल्ड के कितने बढ़ गए रेट?

punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 11:46 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट के बाद शुक्रवार को फिर तेजी आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के साथ चांदी के दाम में भी जमकर इजाफा देखा गया। MCX पर सोना आज 0.38 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 47,415 प्रति 10 ग्राम के लेवल पर आ गया। वहीं चांदी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 62,874 प्रति किलो पर करोबार कर रही है। 

​सर्राफा बाजार में कीमतें
गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 265 रुपए की गिरावट आई है, जबकि चांदी की कीमत 323 रुपए गिरी। बुधवार को सोना 46,414 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था, जो गुरुवार को 265 रुपए की गिरावट के साथ 46,149 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जा पहुंचा। वहीं चांदी का हाजिर भाव बुधवार को 61,976 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ था, जो गुरुवार को 323 रुपए की गिरावट के साथ 61,653 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।

आप घर बैठे जान सकते हैं सोने चांदी का भाव
आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

50,000 रुपए तक जाएगा सोना
एक्सपर्ट के मुताबिक, बहुत जल्द सोना 50,000 रुपए पर पहुंच जाएगा। ऐसे में निवेश के लिहाज से यह सही समय है। वहीं, अगर किसी निवेशक ने पहले से ही सोने में निवेश जारी रखा है तो अभी होल्ड रखना फायदेमंद साबित हो सकता है। गोल्ड ETF से आउटफ्लो जारी है। दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड SPDR गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग सोमवार को लगभग 0.5 प्रतिशत घटकर लगभग 1006 टन की रही। यह पिछले सप्ताह के अंत में लगभग 1,011 टन की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News