सिर्फ 30 सेकेंड में बुक हो जाएगा तत्‍काल टिकट, बस करना होगा यह काम

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2017 - 04:52 PM (IST)

नई दिल्लीः तत्काल टिकट बुक करने के लिए ज्यादातर लोग एजेंट की हेल्प लेते हैं। लेकिन इसे हम खुद 30 सेकंड में अपने कम्प्यूटर से बुक कर सकते हैं। इसके लिए हमें अपने कम्यूटर पर IRCTC Magic Autofill एक्सटेंशन एड करना होगा। यहां हम बता रहे हैं इस एक्सटेंशन को कैसे इंस्टॉल करना है और कैसे 30 सेकंड में तत्काल टिकट बुक करें।

1. सबसे पहले गूगल पर  IRCTC Magic Autofill सर्च कर क्लिक करें फिर एड टू डेस्कटॉप ऑप्शन पर कलिक करें। 
2. इसके बाद यहां अपनी IRCTC की यूजर आईडी और पासवर्ड भरें। साथ ही आपको कहां से कहां तक किस ट्रेन में जाना है वह डिटेल्स भरें।
3. इसके बाद अपना कोटा, नाम, उम्र, जेंडर और बर्थ प्रिफ्रन्स जैसी डिटेल भरें। 
4. अब बोर्डिंग स्टेशन और नंबर की डिटेल भरें। 
5. अब आखिर के ऑप्शन में जाकर सब्मिट डिटेल्स पर किल्क करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News