सरकारी बैंकों के मर्जर पर फैसला करेंगे जेटली समेत ये तीन मंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2017 - 11:57 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकारी बैंकों के मर्जर को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। बैंकों में सुधारों को आगे बढ़ाने के लिये वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में मंत्री स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति सरकारी बैंकों के विलय प्रस्ताव पर गौर करेगी। वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने ट्विटर पर दी गई जानकारी में कहा है कि सरकार ने बैंकिंग सुधारों की दिशा में कदम बढ़ाया है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय के लिए वैकिल्पक प्रणाली गठित की गई है। वित्त मंत्री इसकी अध्यक्षता करेंगे।

समिति के अन्य सदस्यों में रेलवे और कोयला मंत्री पीयूष गोयल और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हैं। आपको बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिछले हफ्ते सरकारी बैंकों में 2.11 लाख करोड़ रुपए की पूंजी डाले जाने की घोषणा की थी। पिछले सप्ताह सरकारी बैंकों में 2.11 लाख करोड़ रुपए की पूंजी डाले जाने की घोषणा करते हुए जेटली ने कहा था कि इसके साथ अगले कुछ महीनों में बैंकों में सुधारों को लेकर कई कदम उठाए जाएंगे. वैकल्पिक प्रणाली का गठन इस दिशा में उठाया गया कदम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News