रुपया कारोबार की शुरूआत में दो माह के उच्च स्तर पर

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2016 - 12:35 PM (IST)

नई दि्ल्ली: बैंकों और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से रुपया आज कारोबार की शुरूआत में नौ पैसे मजबूत होकर दो माह के उच्चस्तर पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ होने पर बैंकों और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली बढ़ गई जिससे डालर के मुकाबले रुपया नौ पैसे बढ़कर 66.34 रपए प्रति डॉलर पर बोला गया।

विदेशी मुद्रा डीलरों के मुताबिक विदेशी बाजारों में डॉलर की गिरावट से भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला। इसके साथ ही घरेलू शेयर बाजार में मजबूत शुरूआत से भी रपए को समर्थन मिला। कल भी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे बढ़कर 66.43 रपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News