रुपया छह पैसे टूटकर 88.68 प्रति डॉलर पर

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 06:25 PM (IST)

मुंबईः अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पिवार को डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे की गिरावट के साथ 88.68 (अस्थायी) पर बंद हुआ। विदेशी पूंजी की निकासी और तेल कंपनियों सहित स्थानीय आयातकों की निरंतर डॉलर मांग के कारण रुपए पर दबाव बना रहा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में रातों-रात गिरावट और अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता को लेकर नए उम्मीदों के कारण रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है और गिरावट पर अंकुश लगा रहा है। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.66 पर खुला और कारोबार के दौरान इसने 88.63 के उच्चतम स्तर और 88.73 के निम्नतम स्तर को छुआ। अंत में रुपया 88.68 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से छह पैसे की गिरावट है। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 88.62 पर बंद हुआ। मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि आयातकों की डॉलर मांग के कारण रुपया थोड़े नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। हालांकि, घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की गिरती कीमतें निचले स्तर पर रुपए को सहारा दे सकती हैं। डॉलर-रुपए की हाजिर कीमत 88.40 से 89 के बीच रहने की उम्मीद है।'' 

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर इंडेक्स, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा 43 दिन के ‘शटडाउन' को समाप्त करने का विधेयक को पारित करने के बाद, 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.20 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62.58 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। घरेलू शेयर बाजार में, सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 84,478.67 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी लगभग स्थिर यानी 25,879.15 अंक पर बंद हुआ। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 1,750.03 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary