रुपया चार पैसे टूटकर 88.79 प्रति डॉलर पर
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 05:49 PM (IST)

मुंबईः डॉलर की मज़बूत मांग और भारत-अमेरिका के बीच चल रहे व्यापारिक तनाव के कारण निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित रहने से बृहस्पतिवार को रुपया मामूली नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करते हुए अपने सर्वकालिक निचले स्तर के आसपास मंडराता रहा और अंत में चार पैसे की गिरावट के साथ 88.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि डॉलर-रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है क्योंकि वित्तपोषण की दिक्कत के कारण कुछ विभागों में कामकाज ठप होने यानी ‘शटडाऊन' के बीच अमेरिका से आर्थिक आंकड़ों की अनुपस्थिति भी गिरावट का कारण बन सकती है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया डॉलर के मुकाबले 88.76 पर खुला और 88.79 के दिन के कारोबार के निचले स्तर और 88.74 के उच्चस्तर तक गया। अंततः यह डॉलर के मुकाबले 88.79 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से चार पैसे की गिरावट है। 30 सितंबर को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.80 के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया था। मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक (मुद्रा और जिंस) अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘मज़बूत डॉलर और आयातकों की मांग ने रुपए पर दबाव डाला। हालांकि, घरेलू बाज़ारों में मज़बूती और कच्चे तेल की कीमतों में रातोंरात आई गिरावट ने हानि को कम किया। भारतीय रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप की खबरों ने भी रुपए को सहारा दिया।''
चौधरी ने कहा कि सकारात्मक घरेलू बाज़ारों और अमेरिकी सरकार के बंद के बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावनाओं के कारण रुपए के थोड़े सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करने की संभावना है। चौधरी ने कहा कि हालांकि, मज़बूत डॉलर और भारत और अमेरिका के बीच चल रहे व्यापार तनाव से तेज़ी पर लगाम लग सकती है। वित्तपोषण की दिक्कत के कारण कुछ विभागों में कामकाज ठप होने के बीच अमेरिका से आर्थिक आंकड़ों की अनुपस्थिति भी थोड़ी मज़बूती का कारण बन सकती है क्योंकि रुपया सर्वकालिक निचले स्तर के आसपास बना हुआ है।'' इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मज़बूती को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.01 प्रतिशत बढ़कर 98.92 पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.12 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। घरेलू शेयर बाजार में, सेंसेक्स 398.44 अंक उछलकर 82,172.10 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 135.65 अंक चढ़कर 25,181.80 पर बंद हुआ। इस बीच, एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 81.21 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।