रिपोर्ट में दावाः देशभर में एक महीने का लॉकडाउन लगा तो GDP को होगा 2% का नुकसान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 12:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी बोफा सिक्योरिटीज ने सोमवार को आगाह करते हुए कहा कि भारत में राष्ट्रीय स्तर पर अगर एक महीने का लॉकडाउन लगाया जाता है तो जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में 2 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है। 

PunjabKesari

एक महीने में 7 गुना बढ़े कोरोना के मामले
ब्रोकरेज कंपनी ने उम्मीद जताई है कि कोविड महामारी को फैलने से रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर ही लॉकडाउन लगाया जाएगा। बोफा सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एक महीने पहले कोविड के 35,000 मामले थे जो अब 7 गुना बढ़कर 2.61 लाख से अधिक हो गए हैं। इससे जो अभी शुरूआती चरण का पुनरूद्धार था, उसके लिए जोखिम उत्पन्न हो गया है। 

PunjabKesari

लॉकडाउन से GDP को होगा नुकसान
रिपोर्ट के अनुसार, "यह देखने की बात है कि क्या कोविड-19 की दूसरी लहर राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन के बिना समाप्त होगी। राष्ट्रीय स्तर पर अगर एक महीने के लिये भी लॉकडाउन लगाया जाता है, जीडीपी को एक से दो प्रतिशत का नुकसान हो सकता है।'' इसमें कहा गया है, "उच्च आर्थिक लागत को देखते हुए, हमारा अनुमान है कि केंद्र और राज्य सरकारें कोविड-19 की रोकथाम से जुड़े नियमों (मास्क, उचित दूरी आदि) को कड़ाई से लागू कर, रात्रि कर्फ्यू और स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन के जरिए इस पर अंकुश लगाने का प्रयास करेंगी।''

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News