Car Price Hike from April 1: बढ़ जाएंगे आपकी फेवरेट कार के दाम, कंपनियों ने किया कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 12:47 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो जल्दी करें, क्योंकि 1 अप्रैल 2025 से कारों के दाम बढ़ने वाले हैं। मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमत में 4% तक की वृद्धि की घोषणा की है, जो अगले महीने से लागू होगी। टाटा मोटर्स ने भी अपने कमर्शियल वाहनों की कीमत में 2% की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। अब किआ मोटर्स ने भी 1 अप्रैल से अपनी कारों की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है। नई कीमतों के लागू होने से पहले अगर आप गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो यह सही समय हो सकता है।

क्यों बढ़ रही हैं किआ की कीमतें?

किआ की सभी कारों की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी होने जा रही है। कंपनी ने इस बढ़ोतरी का कारण उत्पादन लागत और सप्लाई चेन में आई चुनौतियों को बताया है। किआ इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरदीप सिंह बरार ने कहा, "हम ग्राहकों को किफायती कीमत पर बेहतरीन क्वालिटी वाली गाड़ियां देने की कोशिश करते हैं लेकिन हाल के दिनों में कच्चे माल की लागत बढ़ने से कीमतें बढ़ाना जरूरी हो गया है।"

किन कारों पर पड़ेगा असर?

किआ की कई पॉपुलर कारें इस बढ़ोतरी से प्रभावित होंगी, जिनमें कॉम्पैक्ट एसयूवी Sonet और Seltos शामिल हैं। इसके अलावा, MPV सेगमेंट में Carnival और Carens भी महंगी हो जाएंगी।

अगर आप नई किआ कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो 31 मार्च 2025 से पहले बुकिंग करना फायदेमंद हो सकता है ताकि आप बढ़ी हुई कीमतों से बच सकें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News