फिर बढ़ने लगी सोने की कीमतें, 72 हजार के स्तर पर पहुंची चांदी

punjabkesari.in Monday, May 31, 2021 - 06:36 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दिखी। एमसीएक्स पर सुबह सोना 148 रुपए की बढ़त के साथ 48,690 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला, जो पिछले हफ्ते 48,542 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर पिछले हफ्ते 71,611 रुपए प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई चांदी सोमवार को 389 रुपए की तेजी के साथ 72,000 रुपए प्रति किलो के स्तर पर खुली।

PunjabKesari

वैश्विक बाजार में इतनी है कीमत 
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 1,907 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस महीने यह लगभग आठ फीसदी बढ़ा है। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.2 फीसदी बढ़कर 27.94 डॉलर प्रति औंस पर थी और प्लैटिनम 0.5 फीसदी बढ़कर 1,182.74 डॉलर पर रहा। 

PunjabKesari

कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है ETF का प्रवाह  
दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग्स गुरुवार के 1,044.08 टन के मुकाबले शुक्रवार को 0.1 फीसदी गिरकर 1,043.21 टन हो गई। स्वर्ण ईटीएफ सोने की कीमत पर आधारित होते हैं और उसके दाम में आने वाली घट-बढ़ पर ही इसका दाम भी घटता बढ़ता है। मालूम हो कि ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है। एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोने को अधिक महंगा बनाता है। 

PunjabKesari

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना में निवेश का पहला दिन आज 
निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत बाजार मूल्य से काफी कम दाम में सोना खरीद सकते हैं। यह योजना सिर्फ पांच दिन के लिए (31 मई से चार जून तक) खुली है। यानी आज इसका पहला दिन है। योजना के तहत आप 4,889 प्रति ग्राम पर सोना खरीद सकते हैं। यानी अगर आप 10 ग्राम सोने खरीदते है तो उसकी कीमत 48,890 रुपए बैठती है और गोल्ड बॉन्ड की खरीद ऑनलाइन तरीके से की जाती है तो सरकार ऐसे निवेशकों को 50 रुपए प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट देती है। इसमें आवेदनों के लिए भुगतान 'डिजिटल मोड' के माध्यम से किया जाना है। 

पिछले सालों में सोने ने दिया कितना रिटर्न?
अगर बात सोने की करें तो पिछले साल सोने ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया है। उससे पिछले साल भी सोने का रिटर्न करीब 25 फीसदी रहा था। अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है, जिसमें शानदार रिटर्न मिलता है। पिछले सालों में सोने से मिला रिटर्न आपके सामने है, जो दिखाता है कि निवेश करने से फायदा ही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News