1,50,000 रुपए के पार जाएगा 10 ग्राम गोल्ड का भाव, Goldman Sachs का चौंकाने वाला दावा
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 12:50 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में अस्थिरता और अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ तनाव के चलते निवेशक सुरक्षित विकल्प के तौर पर सोने की ओर रुख कर रहे हैं। इस बीच गोल्डमैन सैक्स ने बड़ा दावा किया है कि आने वाले समय में 10 ग्राम सोने का भाव ₹1.55 लाख तक पहुंच सकता है।
अभी क्या है सोने का भाव ?
सोना अब तक के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है। एमसीएक्स पर सोने की कीमत 1,07,740 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। Goldman Sachs के रिपोर्ट की मानें तो ये दाम 1,55,000 रुपए तक पहुंच सकता है।
क्यों आ सकती है और तेजी?
गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट के मुताबिक:
- अगर अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों (Fed Rate) में कटौती करता है, तो डॉलर कमजोर होगा और सोने की मांग बढ़ेगी।
- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से फेड पर दबाव की खबरें भी बाजार में तेजी को सपोर्ट कर रही हैं।
- डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और रुपए की मजबूती भारत में सोने को और महंगा बना सकती है।
नया अनुमान
- पहले गोल्डमैन सैक्स ने सोने का अनुमान $4,000 प्रति औंस (करीब ₹1.25 लाख प्रति 10 ग्राम) लगाया था।
- अब इसे बढ़ाकर $5,000 प्रति औंस (करीब ₹1.55 लाख प्रति 10 ग्राम) कर दिया गया है।
एक्सपर्ट की राय
गोल्ड सिल्वर सेंट्रल के एमडी ब्रायन लैन ने बताया, “ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता को लेकर चिंता, निवेशकों को सुरक्षित संपत्ति यानी सोने की तरफ खींच रही है। यही वजह है कि बाजार में तेजी का दौर बना हुआ है।”