Mutual Fund News: SIP और इक्विटी फंड्स का जलवा बरकरार, म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 05:28 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः वित्त वर्ष 2024-25 म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए बेहद शानदार रहा, जहां SIP (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) और इक्विटी-उन्मुख योजनाओं में निवेश ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। उद्योग निकाय AMFI (एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, म्यूचुअल फंड परिसंपत्तियां 23% की वार्षिक वृद्धि के साथ 65.74 लाख करोड़ रुपए के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गईं। यह आंकड़ा 2023-24 में 53.40 लाख करोड़ रुपए था। यह वृद्धि न केवल निवेशकों के बढ़ते भरोसे को दर्शाती है, बल्कि इक्विटी मार्केट्स में तेजी, SIP योगदान में इजाफा और महिलाओं की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि जैसे सकारात्मक कारकों का भी नतीजा है।
एएमफी ने इस शानदार वृद्धि का श्रेय इक्विटी और डेट मार्केट में तेजी, 8.15 लाख करोड़ रुपए के शुद्ध निवेश प्रवाह और मार्केट वैल्यू में हुई बढ़ोतरी को दिया है।
निवेशकों की संख्या भी रिकॉर्ड स्तर पर
रिपोर्ट के अनुसार, म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो की संख्या अब 23.45 करोड़ के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई है, जबकि निवेशक आधार 5.67 करोड़ को पार कर चुका है। इनमें से 26% यानी 1.38 करोड़ निवेशक महिलाएं हैं, जो पिछले साल की तुलना में 24.2% अधिक हैं।
SIP निवेश में जबरदस्त उछाल
वित्त वर्ष 2024-25 में सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) का वार्षिक योगदान 45% की बढ़ोतरी के साथ 2.89 लाख करोड़ रुपए रहा। एसआईपी आधारित एयूएम भी 24.6% बढ़कर 13.35 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो कुल एयूएम का 20.31% हिस्सा है।
इक्विटी फंड्स में रिकॉर्ड निवेश
इक्विटी-आधारित योजनाओं में 4.17 लाख करोड़ रुपए का रिकॉर्ड निवेश हुआ, जिससे इन योजनाओं का कुल एयूएम 25.4% बढ़कर 29.45 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। यह श्रेणी अब भी 70% हिस्सेदारी के साथ पोर्टफोलियो में सबसे आगे है।
डेट फंड्स की वापसी
वित्त वर्ष 2023-24 में जहां डेट फंड्स से निकासी हुई थी, वहीं 2024-25 में इस श्रेणी में 1.38 लाख करोड़ रुपए का शुद्ध प्रवाह देखने को मिला। इसका कुल एयूएम भी 20.5% बढ़कर 15.21 लाख करोड़ रुपए हो गया।