महंगाई के आंकड़े देंगे बाजार को दिशा

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2017 - 12:37 PM (IST)

मुंबईः वैश्विक भू-राजनीतिक दबाव और कंपनियों के कमजोर तिमाही परिणामों से बीते सप्ताह करीब साढ़े तीन प्रतिशत की भारी गिरावट के बाद आने वाले सप्ताह में शेयर बाजारों की दिशा महंगाई के आंकड़ों के साथ एक बार फिर वैश्विक परिस्थितियों से तय होगी। गत सप्ताह बी.एस.ई. का सैंसेक्स 3:43 प्रतिशत यानी 1,111.82 अंक फिसलकर 31,213.59 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3.53 प्रतिशत यानी 355.60 अंक टूटकर 9,710.80 अंक पर आ गया।

मझौली और छोटी कंपनियों में और ज्यादा बिकवाली हुई। बी.एस.ई. का मिडकैप 4.6 प्रतिशत और स्मॉलकैप 5.41 प्रतिशत लुढ़क गया।वैश्विक स्तर पर पूरे सप्ताह उत्तर कोरिया और अमरीका के बीच जारी तनातनी का प्रभाव शेयर बाजारों पर दिखा। दोनों देशों के बीच इस समय शीत युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। इससे निवेशक शेयर बाजार में जोखिम उठाने के लिए तैयार नहीं हैं। भारतीय बाजारों पर भी इसका असर देखा जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News