बाजार पर दिखेगा चुनावी परिणामों का असर

punjabkesari.in Sunday, Mar 04, 2018 - 02:16 PM (IST)

मुंबईः घरेलू शेयर बाजारों में बीते सप्ताह गिरावट के बाद आने वाले सप्ताह में शनिवार को घोषित 3 राज्यों के चुनाव परिणामों का असर दिख सकता है। गत सप्ताह बीएसई का सैंसेक्स 95.21 अंक लुढ़ककर 34,046.94 अंक पर और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32.70 अंक टूटकर सप्ताहांत पर 10,458.35 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार को होली के अवसर पर बाजार बंद रहने से 4 दिन ही कारोबार हुआ। इनमें सोमवार की तेजी को छोड़कर अन्य तीनों दिन बिकवाली हावी रही। 

अमेरिका में ब्याज दरों में जल्दी-जल्दी वृद्धि की संभावना, बैंकों में सामने आ रहे घोटालों तथा फर्जीवाड़ों और देश के बढ़ते वित्तीय घाटे का दबाव आलोच्य सप्ताह में हावी रहा। मझौली कंपनियों में भी गिरावट रही जबकि छोटी कंपनियों से निवेशकों की उम्मीद बनी रही। बीएसई का मिडकैप सप्ताह के दौरान 0.61 प्रतिशत लुढ़ककर 16,461.27 अंक पर आ गया। स्मॉलकैप 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ गुरुवार को 18,084.94 अंक पर पहुंच गया। मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा विधानसभा चुनावों के परिणाम शनिवार को आए हैं जिनमें केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी तथा उसके सहयोगी दलों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इससे आने वाले सप्ताह में बाजार में निवेश धारणा को समर्थन मिलने की उम्मीद है।  

आलोच्य सप्ताह में सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों की शुरूआत अच्छी रही। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के साथ ही रिएल्टी और ऑटो समूहों में हुई लिवाली से सैंसेक्स 303.60 अंक की छलांग लगाकर 34,445.75 अंक पर और निफ्टी 91.55 अंक के उछाल के साथ 10,582.60 अंक पर बंद हुआ। इसके बाद गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया। मंगलवार को सैंसेक्स 99.36 अंक, बुधवार को 162.35 अंक और गुरुवार को 137.10 अंक टूटकर एक सप्ताह के निचले स्तर 34,046.94 अंक पर आ गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News