रेस्टोरेंट चेन को सरकार की चेतावनी, कहा- ग्राहकों को मिले GST का फायदा

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2017 - 05:24 PM (IST)

नई दिल्लीः जी.एस.टी. की दरों में कमी का फायदा ग्राहकों को नहीं देने वाली रेस्टोरेंट चेन कंपनियों को सरकार ने चेतावनी दी है। वित्त सचिव हसमुख अढ़िया ने कहा है कि ग्राहकों को जी.एस.टी. घटने का फायदा मिलना चाहिए और अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट मिसमैच हुआ तो सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी कहा कि नेशनल एंटी प्रॉफिटरिंग अथॉरिटी की एक हफ्ते में घोषणा कर दी जाएगी।

दरअसल इससे पहले जी.एस.टी. घटने के बाद इनपुट टैक्स क्रेडिट खत्म होने पर कई रेस्टोरेंट मालिकों ने कीमतें बढ़ाने की बात की थी और कुछ ग्राहक इस तरह की शिकायतें भी कर रहे हैं। लिहाजा अब सरकार ने सख्त कार्रवाई की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News