क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट का दौर लगातार जारी, जानें कितनी है Bitcoin की कीमत

punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 12:12 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः क्रिप्टोकरेंसी बाजार में गिरावट का दौर लगातार जारी है। सोमवार, 4 जुलाई 2022, को भारतीय समयानुसार सुबह 9:46 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 0.83 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले 24 घंटों के दौरान मार्केट कैप गिरकर 863.78 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। बिटकॉइन, इथेरियम समेत तमाम बड़ी करेंसीज लाल निशान पर ट्रेड हो रही है।

Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन 0.91 फीसदी गिरकर 19,098.15 डॉलर पर है। एक सप्ताह में 9.71 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 0.97 फीसदी गिरावट के साथ 1,053.40 डॉलर पर पहुंच गया है। सप्ताह में 13.59 फीसदी तक की गिरावट आई है।

किस क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल

  • सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $32.53, बदलाव: -2.05%
  • बीएनबी (BNB) – प्राइस: $215.59, बदलाव: -1.71%
  • कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.446, बदलाव: -1.65%
  • पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) – प्राइस: $6.69, बदलाव: -1.56%
  • शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.000009979, बदलाव: -0.89%
  • डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.0663, बदलाव: -0.21%
  • एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $16.35, बदलाव: +0.08%
  • एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.3179, बदलाव: +0.74%
  • ट्रोन (Tron TRX) – प्राइस: $0.0662, बदलाव: +2.90%

सबसे ज्यादा उछलने वाली क्रिप्टोकरेंसी
Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में MetaToll (TAX), MetaversePay (MVP) और Bee Inu शामिल हैं। MetaToll (TAX) में इसी समयानुसार 1559.85% की तेजी आई है। फिलहाल इसका प्राइस 0.0000000247 डॉलर पर पहुंच गया है। MetaversePay (MVP) में 984.39% जबरदस्त उछाल आया है और इसका करेंट मार्केट प्राइस 0.000008992 डॉलर हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाली क्रिप्टोकरेंसीज में Bee Inu तीसरे नंबर पर है। यह 515.98 प्रतिशत बढ़कर $0.00001003 पर पहुंच गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News