Bitcoin Slips: क्रिप्टो मार्केट बुरी तरह क्रैश, रिकॉर्ड लेवल से औंधे मुंह गिरा Bitcoin, क्या है वजह

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 11:25 AM (IST)

बिजनोस डेस्कः क्रिप्टोकरेंसी बाजार एक बार फिर भारी दबाव में आ गया है। लगातार बिकवाली के माहौल के बीच दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल करेंसी बिटकॉइन शुक्रवार को 1,00,000 डॉलर के स्तर से नीचे फिसल गया, जिससे पूरे बाजार में मंदी और गहराई से महसूस की जा रही है। अक्टूबर की शुरुआत से अब तक बिटकॉइन का कुल मार्केट कैप 450 बिलियन डॉलर से भी कम हो गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि तेज हाजिर बिकवाली, कमजोर ईटीएफ इनफ्लो और वैश्विक बाजारों में फैल रही अनिश्चितता ने निवेशकों को तेजी से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया है। बिटकॉइन की कीमत 97,956 डॉलर तक गिर गई, जो निवेशकों के लिए बड़ा झटका है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कम होते ही क्रिप्टो बाजार में घबराहट और तेज हो गई है।

क्या है कारण

इस बीच, क्रिप्टो ईटीएफ का फ्लो भी गंभीर रूप से दबाव में आ गया है। 13 नवंबर को स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ से 27.8 करोड़ डॉलर की भारी बिकवाली दर्ज की गई, जिसने पहले से कमजोर बाजार पर और बोझ बढ़ा दिया। लॉन्ग-टर्म होल्डर्स भी इस गिरावट में पीछे नहीं हटे और पिछले 30 दिनों में 8,15,000 बिटकॉइन बेच डाले, जिनकी कीमत करीब 79 अरब डॉलर के बराबर है। यह जनवरी 2024 के बाद से लॉन्ग-टर्म होल्डर्स की सबसे बड़ी बिकवाली मानी जा रही है। उनकी कुल हिस्सेदारी एक महीने में 76 प्रतिशत से घटकर 70 प्रतिशत रह गई है।

रिकॉर्ड लेवल से फिसली वैल्यू 

बिटकॉइन की कीमत 14 नवंबर को और गिरकर 97,067 डॉलर पर आ गई। यह इसके एक महीने पहले के रिकॉर्ड स्तर 1,26,000 डॉलर से 23 प्रतिशत से अधिक की गिरावट है। हालांकि, इतनी तेज गिरावट के बावजूद बिटकॉइन इस साल अब भी लगभग पांच प्रतिशत की बढ़त बनाए हुए है, जिसे बाजार विशेषज्ञ आश्चर्यजनक मान रहे हैं।

क्रिप्टो मार्केट में 14 नवंबर को केवल एक दिन में 553 मिलियन डॉलर से ज्यादा की पोजिशन्स का लिक्विडेशन हुआ, जिसमें अकेले 273 मिलियन डॉलर की बिटकॉइन लॉन्ग पोजिशन्स शामिल थीं। इसी दिन 4.04 अरब डॉलर के बिटकॉइन ऑप्शंस की एक्सपायरी ने बाजार को और अस्थिर कर दिया। बिटकॉइन का प्रमुख सपोर्ट लेवल 1,05,000 डॉलर पर था लेकिन मौजूदा कीमत उससे काफी नीचे है। यही कारण है कि ट्रेडर्स सुरक्षा के लिए तेजी से निचले स्तरों की ओर बढ़ रहे हैं और 90,000 व 95,000 डॉलर के पुट कॉन्ट्रैक्ट्स में तेज खरीदारी देखने को मिल रही है। फंडिंग रेट्स -0.0038 प्रतिशत पर नेगेटिव बने हुए हैं, जो शॉर्ट पोजिशन की बढ़ती संख्या को दर्शाते हैं। बाजार में 99,000 डॉलर के नीचे बड़ी लिक्विडिटी फंसी हुई है, जो आगे और गिरावट की चेतावनी दे रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary