Business Womens के लिए ये बैंक लाया सस्ता लोन का तोहफा

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2017 - 12:20 PM (IST)

नई दिल्लीः रिजर्व बैंक ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) को 7 प्रतिशत पर कर्ज उपलब्ध कराएंगे। केंद्रीय बैंक ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत ब्याज छूट योजना पर संशोधित दिशानिर्देश जारी किया है।

शीर्ष बैंक के अनुसार, ‘‘सभी महिला एसएचजी तीन लाख रुपए तक के कर्ज के लिये ब्याज छूट के पात्र होंगे। उन्हें सालाना 7 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज मिलेगा. बैंक महिला एसएचजी को 7 प्रतिशत पर कर्ज देंगे।’’ बैंकों को भारांश औसत ब्याज दर और 7 प्रतिशत के बीच के अंतर के बराबर सहायता दी जाएगी, हालांकि यह सहायता 5.5 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी। अधिसूचना के अनुसार, ‘‘बैंकों को यह सहायता इस शर्त पर दी जाएगी कि वे महिला स्वयं सहायता समूह को सालाना 7 प्रतिशत पर कर्ज दे.’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News