Jobs Cuts: TCS में टेंशन का माहौल! खतरे में 12000 नौकरियां, जनिए कहां चलेगी तलवार
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 10:51 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा ग्रुप की Tata Consultancy Services (TCS) ने वित्त वर्ष 2026 के दौरान अपनी ग्लोबल वर्कफोर्स में करीब 2% की कटौती का निर्णय लिया है, जिससे लगभग 12,000 मिड और सीनियर लेवल के कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं। कंपनी ने यह फैसला बिजनेस ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढ़ाने और संगठन को ज्यादा एजाइल व फ्यूचर-रेडी बनाने के मकसद से लिया है।
TCS के CEO के. कृतिवासन ने बताया कि नई टेक्नोलॉजी, खासकर AI को अपनाने के बाद काम के तरीके बदल रहे हैं और कंपनी को इसके अनुरूप खुद को ढालना होगा। उन्होंने स्वीकार किया कि सभी भूमिकाओं में कर्मचारियों की पुनः तैनाती (redeployment) सफल नहीं रही है।
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह छंटनी चरणबद्ध तरीके से की जाएगी, वहीं जूनियर और फ्रेशर हायरिंग पहले की तरह जारी रहेगी ताकि टीम में संतुलन बना रहे और भविष्य की जरूरतें पूरी हो सकें।